भिक्षावृति उन्मूलन के विशेष अभियान ‘उमंग-4’ में पुलिस थाना स्तर पर टीमें गठित
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान ‘उमंग-4’ को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाकर आपसी समन्वय द्वारा अभियान को सफल बनाए जाने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान ‘उमंग-4’ को सफल बनाने हेतु थानावार टीमों का गठन किया गया है। बालक-बालिकाओं के संबंध में दर्ज मामलों में पुनर्वास प्रक्रिया एवं फॉलोअप प्रक्रिया को लेकर बालक-बलिकाओं के हितों को लेकर विधिक कार्रवाई करने, पोक्सो एक्ट, देखरेख एवं संरक्षण, विशेष श्रेणी के बच्चों के समिति एवं थाना स्तर पर लंबित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मनोज सोनी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी व सदस्यों तथा थाना स्तरीय बाल कल्याण अधिकारिय एवं एनजीओ के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे।
