जैविभा विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह 20 को, तैयारियों को लेकर कमेटियों का गठन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जैविभा विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह 20 को, तैयारियों को लेकर कमेटियों का गठन

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस यहां सम्पोषणम् भवन में 20 मार्च को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े रहेंगे तथा कुलाधिपति के रूप में केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, साथा ही विश्वविद्यालय के शिक्षा, कार्मिक, विद्यार्थियों आदि की श्रेष्ठता का सम्मान भी किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर दायित्वों का निर्धारण कर कार्यभार सौंपा गया है। इस सम्बंध में मंच एवं बैठक व्यवस्था समिति में प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. बीएल जैन, डा. युवराज सिंह खंगारोत, डा. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, डा. अमिता जेन, डा. आभासिंह, डा. गिरधारीलाल शर्मा व डा. आयुषी शर्मा को लिया गया है। आवश्यक बैनर सम्बंधी दायित्व दीपाराम खोजा, मोहन सियोल, प्रकाश गिड़िया, पवन सैन, सजावट व्यवस्था में समिति में प्रो. जिनेन्द्र जैन, प्रो. लक्ष्मीकांत व्यास, डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डा. प्रगति भटनागर, डा. स्नेहलता शर्मा व प्रयस सोनी को शामिल किया गया है। माईक, लाईट एवं जेनरेटर व्यवस्था का जिम्मा प्रकाश गिड़िया व राजेन्द्र बागड़ी को सौंपा गया है। स्वागत, प्रतीक चिह्न, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण के लिए डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. अमिता जैन, डा. बलबीर सिंह व डा. लिपि जैन का दायित्व रहेगा। आमंत्रण, जन सम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार समिति में दीपाराम खोजा, जगदीश यायावर, अजय पारीक व डा. वीरेन्द्र भाटी को लिया गया है। जलपान व्यवस्था का दायित्व डा. सत्यनारायण भारद्वाज, डा. सब्यसाची सारंगी, निखिल राठौड़, दीपाराम खोजा, दशरथ सिंह, मनीष सोनी, बिनोद कुमारव अमीलाल चाहर के पास रहेगा। अतिथि आवास एवं भोजन व्यवस्था के लिए डा. युवराज सिंह खंगारोत, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. लिपि जैन, स्नेहा शर्मा, अभिषोक चारण व कुशाल जांगिड़ को दायितव दिया गया है। मोमेंटा एवं पुरस्कार क्रय कमेटी में प्रो. बीएल जैन, दीपाराम खोजा, प्रकाश गिड़िया व पंकज भटनागर को शामिल किया गया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements