आनंदपाल सिंह सांवराद के भाई रुपेंद्रपाल सिंह बोले-
समाज के आखिरी छोर के लोगों को न्याय दिलाएंगे, उनके साथ कारवां जुड़ चुका है
लाडनूं (kalamkala.in)। हाल ही में जेल से रिहा होकर आए आनंदपाल सिंह के भाई रुपेन्द्रपाल सिंह ने प्रेस को बताया है कि वे अपना भावी जीवन समाज के आखिरी छोर के पिछड़े लोगों की सेवा और उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम को आगे बढ़ाने में लगाएंगे। लाडनूं में दयानंद कालोनी स्थित अपने निवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। मीडिया से मुखातिब होते हुए न्यायपालिका का सम्मान करने की बात कहते हुए वे बोले कि लम्बे समय तक जेल में रहना उन्हें अच्छा नहीं लगा। देरी से न्याय मिलने पर न्याय का महत्व नहीं रहता है। जीवन का अमूल्य समय वापस नहीं लौटाया जा सकता है। उन्होंने अपना सामाजिक जीवन फिर से शुरू करने की बात कहते हुए कहा कि भाई साहब आनंदपाल सिंह की नीतियों के मुताबिक वे समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। आनंद परिवार के सामाजिक सरोकारों को निरन्तर आगे बढ़ाएंगे। आनंदपाल भाई साहब ने लोगों की सेवा की शुरुआत की थी। उनके जाने के बाद माता निर्मल कंवर ने और फिर बेटी योगिता सिंह ने सेवा कार्य को आगे बढ़ाया। अब तो हमारे साथ कारवां जुड़ गया है। आनंदपाल की इच्छा थी कि समाज के जो पिछड़े और अंतिम छोर के लोग हैं, उनको साथ लेकर उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय होने पर उनको न्याय दिलाने में पूरा भागीदार बनना। आनंदपाल की हत्या इसी कारण हुई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि आनंदपाल से सरेंडर करवाने के बाद उनकी हत्या की गई। सरेंडर करवाने के बाद उनके साथ सेल्फियां भी ली, फिर मारपीट की और फिर गोलियां मार दी। आनंदपाल सिंह सांवराद के छोटे भाई रूपेंद्र पाल सिंह के जेल की सलाखों से आजाद होकर लौटने पर उनके समर्थकों ने हजारों की संख्या में उनकी अगवानी की। वे सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले सहित यहां पहुंचे थे।
