मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को केंद्रीय गौ पालन मंत्री संजीव बालियान से दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने बताया कि गौ-वंश में तेजी से फैल रही ‘लम्पी स्किन डिजीज’ बीमारी की रोकथाम को लेकर सोमवार को गौपालन मंत्री संजीव बालियान से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी, रमाकांत शर्मा व लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने प्रतिनिधि मंडल के तौर पर उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए आग्रह किया। मूण्डेल ने बताया कि गौ-वंश में तेजी से फैल रही लम्पी स्किन डिजीज के चपेट मे आकर सैकड़ों गौवंश अकाल मौत मर रहे है तथा यह संख्या लगातार तेजी से बढ रही है। यदि समय रहते इसको नियत्रंण मे नहीं लिया गया तो यह बीमारी आने वाले कुछ ही दिनों मे महामारी का विकराल रूप ले सकती है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और कोरोना की तरह जल्दी ही इस लंपी बीमारी से भी गौवंश को राहत पहुंचाई जाएगी।
