दस दिनों के सफर के बाद होंगे बाबा रामदेव के दर्शन
लाडनूं। महादेव पदयात्री मानव सेवा संस्थान निम्बी जोधां के तत्वावधान में पिछले कई सालों से चल रहे कार्यक्रम के तहत रामदेवरा रूणीचा तक पैदल चल कर बाबा रामदेव के दर्शन करने के तहत इस साल भी पदयात्री संघ सोमवार को निम्बी जोधां स्थित बाबा रामदेव के दर्शन करके रवाना हुआ। यह पदयात्रियों का दल ठीक 10 दिन में रामदेवरा पहुंच जाएगा। पद यात्रा दल में कुल 300 पदयात्री शामिल हैं। पूरे मार्ग में इनके लिए चाय-नाश्ता, पानी, भोजन, चिकित्सा, गाने-बजाने आदि समस्त प्रकार की सुविधाएं साथ चलेंगी। इस दल के रवाना होने के समय प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे और शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया गया। इस अवसर पर विकास बुरड़क, नवरतन मल खीचड़, मेहराम भाकर, नाथू राम भादु, शिवकरण जाखड़, श्याम सुन्दर पंवार, भूराराम ठोलिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
