निम्बी जोंधां से 300 पदयात्रियों का दल रूणीचा के लिए रवाना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दस दिनों के सफर के बाद होंगे बाबा रामदेव के दर्शन
लाडनूं। महादेव पदयात्री मानव सेवा संस्थान निम्बी जोधां के तत्वावधान में पिछले कई सालों से चल रहे कार्यक्रम के तहत रामदेवरा रूणीचा तक पैदल चल कर बाबा रामदेव के दर्शन करने के तहत इस साल भी पदयात्री संघ सोमवार को निम्बी जोधां स्थित बाबा रामदेव के दर्शन करके रवाना हुआ। यह पदयात्रियों का दल ठीक 10 दिन में रामदेवरा पहुंच जाएगा। पद यात्रा दल में कुल 300 पदयात्री शामिल हैं। पूरे मार्ग में इनके लिए चाय-नाश्ता, पानी, भोजन, चिकित्सा, गाने-बजाने आदि समस्त प्रकार की सुविधाएं साथ चलेंगी। इस दल के रवाना होने के समय प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे और शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया गया। इस अवसर पर विकास बुरड़क, नवरतन मल खीचड़, मेहराम भाकर, नाथू राम भादु, शिवकरण जाखड़, श्याम सुन्दर पंवार, भूराराम ठोलिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में भवन निर्माण हादसे में दो श्रमिक जीवन-मृत्यु के बीच झूले, निर्माण कार्य के दौरान अडाण टूटने से दूसरी मंजिल से गिरकर दो जने हुए गंभीर घायल, अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही आई सामने, श्रम विभाग व नगर पालिका तथा भवन निर्माता व ठेकेदार भी सुरक्षा नियमों को लेकर लापरवाह

गांवों में कचरे के ढेर देखकर बिदके मदन दिलावर, ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण, पंचायत राज मंत्री ने मौके पर ही सीईओ व बीडीओ को नियमित सफाई व कचरा संग्रहण के दिए निर्देश, शिक्षा मंत्री रहे धनकोली में आयोजित गुरु वंदन एवं पूर्व विद्यार्थी संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

Advertisements
Advertisements
Advertisements
03:03