लाडनूं। गायों में महामारी के रूप में फैली लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए मैदान में उतरी भाजपा की टीम मंगलवार को जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट के सहयोग एवं निर्देशन में यहां भारत माता मन्दिर रोड़ पर गायों वाले समस्त स्थानों एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। इस अभियान में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमसुख जांगिड़, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री हरिओम टाक, महामंत्री राजेश शर्मा, युवा मोर्चा के जगदीश प्रसाद सैनी, तेज सिंह जेतमाल, मनन स्वामी, मुकेश सोनी, अमित शर्मा, प्रसन्न टाक व मोहल्ले के लोगों का सहयोग रहा।
