शहर भर में रुडिप ने नालियों को किया क्षतिग्रस्त और नहीं ली फिर सुध, दुर्घटनाएं बढ़ी, एक व्यक्ति का टूटा पैर, पार्षद ने की शिकायत,
नगर पालिका ले अपनी सम्पति की सुध, रुडिप के खिलाफ करवाए एफआईआर दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं शहर में चल रहे सिवरेज कार्यो में की लगातार बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा आम आदमी भुगतने को मजबूर है। यहां कभी गड्ढे में ट्रेक्टर फंसने, कभी ऊंट के गिरने और गिर कर चोटिल होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। हाल ही में इस लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना से एक व्यक्ति का पैर टूट गया। इस बारे में वार्ड सं. 22 के पार्षद राजेश भोजक ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह सब बताया है शिकायत में
पत्र में लिखा है कि लाडनूं में केशरदेवी बालिका विद्यालय, सदर बाजार के पास के मार्गों पर सिवरेज कार्य करने के बाद जो सड़क बनाई गई, उससे केशर देवी बालिका विद्यालय के मोड़ पर बनी नाली सड़क बनने के कारण रुडिप का कार्य के करने वालों की लापरवाही के कारण गड्ढे का रूप ले लिया है, इसकी शिकायत स्थानीय निवासी बहुत बार रुडिप के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। इनकी इसी लापरवाही के कारण इसी गली के निवासी चांद कपूर सेठी का पैर टूट गया। पत्र में मांग की गई है कि इस लापरवाही भरे कार्य के लिए स्थानीय अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए और इस तरह की सभी लापरवाही पूर्ण किए गए कार्यों को ठीक करवाए जाए। अगर अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो विवश हो कर इसके लिए कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी।
पूरे शहर में बिगड़े हैं हालात
रुडिप द्वारा करवाए जा रहे सिवरेज कार्यों के लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य देर-सवेर ही सही करवाए अवश्य जा रहे हैं, लेकिन इन कामों के कारण ही लोगों के लिए मुसीबतें भी पैदा की जा रही है। लगभग सभी जगह जहां सड़क के साथ नालियां भी तोड़ी गई हैं, उनकी कोई सुध नहीं ली गई है, इस कारण वहां गड्ढे होकर आवागमन बाधित हो रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। वाहन चालकों की तो हालत ही खराब है। कई स्थानों पर तो रास्ता बदल कर गुजरना पड़ रहा है। नगर पालिका को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। समस्त नालियां नगर पालिका की सम्पत्ति है और इसे किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने और पानी के बहाव में अवरोध पैदा के लिए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बारे में कदम उठाना चाहिए। यह शहर रुडिप का नहीं नगर पालिका का है।
