बांगड़ कॉलेज चुनाव में कांग्रेसियों द्वारा भीमसेना की शकीना बानो को समर्थन व आशीर्वाद कुछ अलग ही स्थितियों का संकेत है, इसे लेकर अनेक नेता जयपुर कूच करेंगे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं/डीडवाना (मो. मुश्ताक खां कायमखानी)। राजकीय बांगड़ कॉलेज डीडवाना के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों में परस्पर प्रतिष्ठा का दांव खेला जा रहा है। कॉलेज से एबीवीपी उम्मीदवार के अलावा एनएसयूआई, एसएफआई और भीम सेना के उम्मीदवार व निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इस कारण पूर्व निर्धारित सभी समीकरण बिगड़ते हुए नजर आने लगे हैं। राज्य में कांग्रेस की सत्ता होने एवं मजबूत संगठन होने के बावजूद भी इस बार बांगड़ कॉलेज डीडवाना के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है।
सभी कांग्रसी जुटे हैं भीमसेना क साथ
इस सबके बीच यह रोचक घुमाव है कि भीम सेना की ओर से छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में मुस्लिम उम्मीदवार को दलित व अल्पसंख्यक छात्राओं के अलावा कांग्रेस से चुने हुए जनप्रतिनिधियों और पार्टी के नेताओं का भी सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। कांग्रेस से पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि और जिला कांग्रेस के सचिव रहे दलित नेता के अलावा कांग्रेस से नगर पालिका चेयरमैन, कांग्रेस से नगरपालिका उपाध्यक्ष, कांग्रेस के पार्षदगण, कांग्रेस के सरपंचगण और कांग्रेस के जिला व ब्लाक स्तरीय पदाधिकारीगण आदि सत्ता और संगठन के खिलाफ खुलकर भीम सेना के उम्मीदवार के समर्थन में खुल्लम-खुल्ला नजर आ रहे हैं। इसी कारण बिगड़ रहे समीकरण को देखते हुए जिले की राजनीति में सक्रिय सूत्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव में लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर और डीडवाना विधायक चेतन डूडी की भूमिका संदिग्ध है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा। इस सारे हालात को लेकर अनेक सबूतों सहित एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई की मांग की जाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
20:09