लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के प्राकृत व संस्कृत विभाग के तत्त्वावधान में संचालित ‘‘भारत का गौरवः प्राकृत भाषा एवं साहित्य’’ नामक ऑनलाईन मासिक व्याख्यानमाला के अन्तर्गत चतुर्दश व्याख्यान 27 अगस्त शनिवार को दोपहर 2.30 बजे ‘जैन आगमों में ज्योतिषीय सिद्धान्त’ विषय पर आयोजित किया जाएगा। अगरतला (त्रिपुरा) के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्यातिष विभाग के सहायक आचार्य डा. मनोज श्रीमाल मुख्य वक्ता होंगे।
