लाडनूं। जनस्वा. अभि. विभाग भीम पी.एम.सी. खण्ड- डीडवाना के अधिशाषी अभियन्ताजन मनीष वैष्णव ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि 25 अगस्त से 27 अगस्त तक डीडवाना व लाडनूं तहसील के समस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। यह नहरी पानी की आवक की पाईप लाईन की लीकेज की मरम्मत किए जाने के कार्य के कारण किया जा रहा है। यह बंदी जन स्वा.अभि. विभाग पीएमसी खण्ड देशनोक के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा यह अवगत कराने पर किया जा रहा है कि देशनोक हेडवर्क्स परिसर में 1800एमएम एमएस की पाईप-लाईन लीकेज होने जाने के कारण पाईपलाईन लीकेज दुरुस्त करने हेतु दिनांक 24.08.2022 को रात्रि 11.00 बजे से लगभग 36 घण्टे के लिए देशनोक हेडवर्क्स पर शट-डाउन प्रस्तावित है, जिसके कारण विभागीय पम्प हाउसों पर नहरी पानी की आवक नहीं होने पर दिनांक 25.08.2022 से 27.08.2022 तक नहरी पानी से लाभान्वित डीडवाना व लाडनूं तहसील के समस्त शहर/ग्राम/ढाणियों की पेयजल सप्लाई बाधित रहेंगी। एक्सईएन मनीष वैष्णव ले आमजन से अपील की है कि पेयजल सप्लाई नियमित होने तक विभाग को सहयोग प्रदान करें।
