लाडनूं-डीडवाना में 36 घंटों की पेयजल आपूर्ति की बंदी शुरू, 27 अगस्त तक नहीं आएगा पानी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं। जनस्वा. अभि. विभाग भीम पी.एम.सी. खण्ड- डीडवाना के अधिशाषी अभियन्ताजन मनीष वैष्णव ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि 25 अगस्त से 27 अगस्त तक डीडवाना व लाडनूं तहसील के समस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। यह नहरी पानी की आवक की पाईप लाईन की लीकेज की मरम्मत किए जाने के कार्य के कारण किया जा रहा है। यह बंदी जन स्वा.अभि. विभाग पीएमसी खण्ड देशनोक के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा यह अवगत कराने पर किया जा रहा है कि देशनोक हेडवर्क्स परिसर में 1800एमएम एमएस की पाईप-लाईन लीकेज होने जाने के कारण पाईपलाईन लीकेज दुरुस्त करने हेतु दिनांक 24.08.2022 को रात्रि 11.00 बजे से लगभग 36 घण्टे के लिए देशनोक हेडवर्क्स पर शट-डाउन प्रस्तावित है, जिसके कारण विभागीय पम्प हाउसों पर नहरी पानी की आवक नहीं होने पर दिनांक 25.08.2022 से 27.08.2022 तक नहरी पानी से लाभान्वित डीडवाना व लाडनूं तहसील के समस्त शहर/ग्राम/ढाणियों की पेयजल सप्लाई बाधित रहेंगी। एक्सईएन मनीष वैष्णव ले आमजन से अपील की है कि पेयजल सप्लाई नियमित होने तक विभाग को सहयोग प्रदान करें।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
03:24