पुलिस-पब्लिक लीग मैच में एक महिने तक खेला जाएगा शूटिंग वॉलीबाल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सरदार शहर से 3 सितम्बर को शुरू होगा मैच, इस पुलिसिए नवाचार में दर्शकों के लिए भी रखे गए पुरस्कार
चूरू। आमजन और पुलिस के बीच दूरियों को कम करने के लिए एसपी दिगंत आनंद की ओर से 3 सितंबर से पुलिस-पब्लिक लीग मैच 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। करीब एक माह तक चलने वाली इस शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के साथ आमजन को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चूरू में होगा। मैच में अलग हटकर बात यह होगी कि मैच समाप्ति के बाद लक्की ड्रॉ निकालकर दर्शकों में से एक को उपहार दिया जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबले के बाद एक बंपर लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा।
3 सितम्बर को सरदारशहर से शुरू होगा मैच
एसपी दिगंत आनन्द ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस-पब्लिक लीग के पोस्टर का विमोचन किया। एसपी ने बताया कि आमजन व पुलिस के बीच बनी हुई दूरी को कम करने के उद्देश्य से इस लीग को शुरू किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित थाने से आवेदन पत्र भरकर टीम के सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग लेंगी। पुलिसकर्मी सहित आमजन को शामिल करते हुए टीम बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार से मैत्री मैच शुरू होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तीन सितम्बर को सरदारशहर में होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच सरदारशहर और रतनगढ़ के बीच खेला जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
23:58