सरदार शहर से 3 सितम्बर को शुरू होगा मैच, इस पुलिसिए नवाचार में दर्शकों के लिए भी रखे गए पुरस्कार
चूरू। आमजन और पुलिस के बीच दूरियों को कम करने के लिए एसपी दिगंत आनंद की ओर से 3 सितंबर से पुलिस-पब्लिक लीग मैच 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। करीब एक माह तक चलने वाली इस शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के साथ आमजन को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चूरू में होगा। मैच में अलग हटकर बात यह होगी कि मैच समाप्ति के बाद लक्की ड्रॉ निकालकर दर्शकों में से एक को उपहार दिया जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबले के बाद एक बंपर लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा।
3 सितम्बर को सरदारशहर से शुरू होगा मैच
एसपी दिगंत आनन्द ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस-पब्लिक लीग के पोस्टर का विमोचन किया। एसपी ने बताया कि आमजन व पुलिस के बीच बनी हुई दूरी को कम करने के उद्देश्य से इस लीग को शुरू किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित थाने से आवेदन पत्र भरकर टीम के सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग लेंगी। पुलिसकर्मी सहित आमजन को शामिल करते हुए टीम बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार से मैत्री मैच शुरू होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तीन सितम्बर को सरदारशहर में होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच सरदारशहर और रतनगढ़ के बीच खेला जाएगा।
