गायों में बीमारी से बचाव के लिए दरगाह में मांगी दुआएं, शीतला का पूजन किया और कलेक्टर से मिलने जत्था रवाना

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर मूण्डवा सहित आसपास के सभी गांवों में इन दिनों तेजी से फैलती जारही लंपी बीमारी से ग्रस्त गायों की अकाल मृत्यु होने और लगातार गायों के इस बीमारी की चपेट में आने से पशुपालन बेहद चिन्तित व परेशान हैं। गायों को इस बीमारी से बचाने के लिए सभी समाज के लोग अपनी-अपनी ओर से विभिन्न प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जहां गायों को औषधियुक्त लड्डू खिलाए जाने, काढा पिलाए जाने, होम्योपैथिक दवा देने, स्वच्छता अपनाए जाने आदि सेवाकार्यों के अलावा देवी-देवताओं की आराधना, दरगाह पर हाजिरी देने और दुआ मांगने आदि अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं और हर स्तर पर प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सरकार और नेताओं को ज्ञापन देकर गायों के इलाज के लिए सक्षम व्यवस्था करवाए जाने आदि पर भी लोग पूरा जोर दे रहे हैं।
दरगाह में दुआ मांगी, चादर चढाई
इसी कड़ी में मूण्डवा के मुस्लिमों बंधुओं ने गुरूवार को जाना शहीद बाबा की दरगाह में गायों को बीमारी से बचाव के लिए खादिम शौकत खां के सानिंध्य में चादर चढ़ाई व दुआ मांगी। इस मौके पर जमालुद्दीन पंवार, इकबाल खोखर, सद्दाम खोखर, लाडमोहम्मद खोखर आदि मौजूद रहे।


शीतला माता मंदिर में लम्पी बीमारी ठीक करने के लिये पूजा की
इसी प्रकार भट्टडांे का चौक स्थित शीतला माता मंदिर में महिलाओं ने गायों की लम्पी बीमारी ठीक होने के लिये माता शीतला की पूजा-अर्चना की। माताजी को ठंडा भोजन चढाया तथा प्रार्थना की कि शीतला माता गायों पर आये संकट को दूर करे। इस अवसर पर तुलसी देवी, सन्तोष खण्डेवाल, निशा दीपीका, मन्जू देवी अन्य महिलायें पूजा में शामिल हुई।
सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए गौ ाक्तों का एक जत्था मिलेगा कलक्टर से


लम्पी बीमारी की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार का ध्यान दिलाने के गौभक्तों का एक जत्था गुरूवार को यहां से रवाना हुआ। यह जत्था जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपेगा। यहां लाखोलाव तालाब स्थित श्रीलक्ष्मीनृसिंह मंदिर के महंत गौभक्त रामनुजाचार्य स्वामी ने दस जत्थे को रवाना किया। यह जत्था लाखोलाव से रवाना होकर चौसला चौक, सदर बाजार, भट्टड़ों का चौक, मदिना मस्जिद, पंजाबी बाबा की प्याऊ से होता नागौर के लिए निकला। इस जत्थे में रास्ते में खेंण, ईनाणा, भागनाडा, अठियासन के भी गौभक्त रास्ते में सम्मिलित होते जायेंगे। वहीं नागौर में प्रवेश करते समय मूंडवा चौराहा पर जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में गौभक्त सम्मिलित हो जायेंगे। आगे यह जत्था मूंडवा चौराहा से नागौर कलेक्टर कार्यालय तक जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
जत्थे की प्रमुख मांगे
मुख्यमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार से प्रमुख रूप से पांच मांगे की गई है। इनमें लम्पी बीमारी की प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक दवा और टीके प्रचुर मात्रा में हर गांव तक उपलब्ध करवाये जाने, बीमारी की प्रभावी रोकथाम के लिए संविदा पर पशु चिकित्सकोुं, पशुधन सहायकों की तुरंत भर्ती करने, जिन पशु पालकों किसानों का पशुधन लम्पी से मारा जाता है, उनको तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। कोरोना महामारी की तरह लम्पी से प्रभावित पशुधन के लिए अलग से क्वारेंटाईन सेंटर खोलने मृत पशुआंे के तुरंत और प्रभावी निस्तारण की व्यवस्था करने की मांग की गई है। मूंडवा से नागौर पैदल जाने वाले जत्थे में भाजपा किसाना मोर्चा के प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मुंडेल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमाकांत शर्मा, रालोपा नेता सुभाष कंदोई, समाजसेवी श्यामसुंदर कंदोई, भंवरलाल मुंडेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, राजेन्द्र गेपाला, रामावअतार भट्टड़, गरीबराम, मनीष मुंडेल, प्रदीप रांकावत, रामनिवास राव, ओमप्रकाश मुंडेल, पुखराज राव, प्रदीप रांकावत, मनोज गौड़, रवि शर्मा, विनोद गौड़ सहित अनेक गौ भक्त सम्मिलित हुए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements
19:46