मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 58 पर गुरुवार को लंबा जाम लग गया और करीब 2 घंटे तक वाहनों की कतारें लगी रही। पुनः यातायात सुचारू करवाने के लिए पुलिस को मोर्चा संभाला। इस राजमार्ग पर इतने गहरे व कीचड़ से भरे गड्ढे हो गए हैं कि वाहन चालकों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इसके चलते यहां वाहन चालकांे को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन यहां पर परेशान होते हैं। इसी के चलते गुरुवार को यहां पर लंबी कतारें लग गई, जिसेे देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस को भी पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा, वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग व टोल कार्मिक भी मौके पर पहुंचे।
सीमेंट कम्पनी के कारण समस्या विकराल हुई
सबसे बड़ा यहां पर होता है अंबुजा सीमेंट में आने वाले भारी वाहनों से नुकसान कंपनी में आने वाले भारी वाहन ट्रक ट्रेलर डंपर इत्यादि इतना अधिक वजन लेकर इस राजमार्ग से गुजरते हैं कि यहां पर रोड को क्षतिग्रस्त कर देते हैं एवं इन्हीं वाहनों के चलते राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले तीन-चार दिनों से रोजाना कोई ना कोई वाहन इन गड्ढों में फंस जाता है जिनको निकलवाने में समय की बर्बादी के साथ-साथ वाहन चालकों को जेसीबी चालकों को मुंह मांगी कीमत भी देनी पड़ती है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क की हाइट बढ़ने की वजह से बिजली पोल नीचे हो गए हैं। ऐसे में इस मार्ग से बड़े वाहन गुजरते रहते हैं और बिजली के तार वाहनों से टकरा सकते हैं। और भविष्य में कभी भी भीषण हादसा घटित हो सकता है
