जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सम्पर्क कर प्रवेश के लिए प्रेरित किया
लाडनूं। राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक बालकों के लिए आगामी 1 सितंबर से छात्रावास की व्यवस्था यहां भवन निर्माण से पूर्व तीसरी पट्टी स्थित निजी भवन ओम प्रथम टॉवर में शुरू की जा रही है। इसके लिए नागौर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने यहां क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूल एवं कॉलेजों में संपर्क कर अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर प्रवेश के लिए प्रेरित किया। कालवा ने बताया कि लाडनूं में 1 सितंबर से 50 सीटों का अल्पसंख्यक बालक हॉस्टल भवन निर्माण होने तक किराए के भवन में प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने यहां जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उमावि नम्बर 3, तापड़िया आईटीआई कॉलेज जसवंतगढ़, न्यू बाल शिक्षण संस्थान व माधव कॉलेज सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसपंर्क कर अल्पसंख्यक समाज के मौजीज व्यक्तियों व छात्रों की बैठक लेकर छात्रावास में मिलने वाली निःशुल्क सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अल्पसंख्यक अनुप्रति कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना आदि की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में माधव कॉलेज संचालक गजेंद्र सिंह ओड़िन्ट, राजकीय जौहरी उमावि के प्रधानाचार्य जयनारायण, अध्यापक गुलाब चंद सांखला, मास्टर अख्तर हुसैन बल्खी, जलालदीन सोलंकी, मास्टर अब्दुल जब्बार, इंसाफ खान, अख्तर भाटी, दिलावर हुसैन, हाजी गीगे खान, अब्दुल शकूर आदि उपस्थित रहे।
