कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। नागौर के राजकीय विधि महाविद्यालय में गुरूवार को छात्रसंघ चुनाव के चारों पदों के सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर बैठक आयोजित की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. चतुर्गुण खलदानिया ने बताया कि बैठक में लिंगदोह समिति की ओर से दी गयी आचार संहिता के बारे में प्रत्याशियों को विस्तार से जानकारी दी तथा इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा। प्रो. चतुर्गुण खलदानिया ने बताया कि विधि महाविद्यालय में नवाचार करते हुए रंगीन फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, ताकि मतदाताओं की उचित पहचान सुनिश्चित की जा सके। प्रत्याशियों से आपसी सौहार्द एवं अनुशासन बनाये रखने और शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान में सहयोग करने का आश्वासन कियां। 26 अगस्त को मतदान के बाद 27 अगस्त को मतगणना और जीते हुए, प्रत्याशियों को शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा।
