लाडनूं। तहसील के धोलिया ग्राम निवासी एवं मदरसा बोर्ड केे पूर्व चौयरमेन रहे हिदायत खां धोलिया को भारत सरकार की ओर से हज कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उन्होेंने यहां पूर्व विधायक मनोहरसिंह के निवास पर जाकर उनसे भेंट करके आभार ज्ञापित किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अमित शाह, जेपी नड्डा और ओमप्रकाश माथुर के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड में वे सन 2003 में तत्कालीन विधायक मनोहरसिंह की अनुशंषा पर ही अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हो पाए थे और अब फिर इन्हीं की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने उनको नियुक्ति देकर सम्मान को बढाया है हिदायत खां ने कहा कि कायमखानी समाज सदैव यहां के राज-परिवार एवं भाजपा के साथ रहा है और भविष्य में भी भाजपा का हीसाथ निभाएगा। वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक संगठन है, जो अल्पसंख्यकों के हितों की केवल सोच ही नहीं रखता, बल्कि उसकी क्रियान्विति भी करता है। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी में हिदायत खां को लिया जाना इस समूचे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। लाडनूं में शीघ्र ही एक समारोह का आयोजन किया जाकर उनका अभिनन्दन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोहरसिंह, कुंवर करणीसिंह, एडवोकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, सीए नीतेश माथुर, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य पार्षद, बार संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, दिलीप सिंह सांडास, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भाणूं खां टाक, जावेद खान, इब्राहिम खान, पार्षद इदरीश खां आदि ने भी हिदायत खां का स्वागत किया तथा उनको बधाई दी।
