हिदायत खां धोलिया को केन्द्र की हज कमेटी में सदस्य नियुक्त होने पर लाडनूं में स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं। तहसील के धोलिया ग्राम निवासी एवं मदरसा बोर्ड केे पूर्व चौयरमेन रहे हिदायत खां धोलिया को भारत सरकार की ओर से हज कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उन्होेंने यहां पूर्व विधायक मनोहरसिंह के निवास पर जाकर उनसे भेंट करके आभार ज्ञापित किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अमित शाह, जेपी नड्डा और ओमप्रकाश माथुर के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड में वे सन 2003 में तत्कालीन विधायक मनोहरसिंह की अनुशंषा पर ही अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हो पाए थे और अब फिर इन्हीं की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने उनको नियुक्ति देकर सम्मान को बढाया है हिदायत खां ने कहा कि कायमखानी समाज सदैव यहां के राज-परिवार एवं भाजपा के साथ रहा है और भविष्य में भी भाजपा का हीसाथ निभाएगा। वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र राजनीतिक संगठन है, जो अल्पसंख्यकों के हितों की केवल सोच ही नहीं रखता, बल्कि उसकी क्रियान्विति भी करता है। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी में हिदायत खां को लिया जाना इस समूचे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। लाडनूं में शीघ्र ही एक समारोह का आयोजन किया जाकर उनका अभिनन्दन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोहरसिंह, कुंवर करणीसिंह, एडवोकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, सीए नीतेश माथुर, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य पार्षद, बार संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, दिलीप सिंह सांडास, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष भाणूं खां टाक, जावेद खान, इब्राहिम खान, पार्षद इदरीश खां आदि ने भी हिदायत खां का स्वागत किया तथा उनको बधाई दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements
19:46