मूंडवा के ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 4 घंटे बंद रहेगी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। अजमेर विद्युत डिस्कॉम मूंडवा के क्षेत्राधिकार अधीनस्थ 33 केवी लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं हाईरिस्क पोइंट के मरम्मत कार्य हेतु राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवी जीएसएस मूंडवा से निकलने वाले 33 केवी जीएसएस खारड़ा, कड़लु, बलाया कि विद्युत सप्लाई शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मुण्डवा शहर कनिष्ठ अभियंता अभियंता सुरेश चौहान ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मूंडवा के 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी जीएसएस खारङा, कड़लु, बलाया उपचौकियों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डूडीवास, पिथोलाव, कड़़लु, भेड़, चीबानिया, बलाया, पालड़ी, व्यासा, आमंडा, पाराशरा, सांखला की ढाणी सहित इत्यादि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l
