लाडनूं। स्थानीय आधी पट्टी स्थित गौधाम गौशाला एवं भक्तगण की तरफ से श्री मैढ़ स्वर्णकार भवन में गौ सेवार्थ पांच दिवसीय ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा का शुभारंभ बुधवार को किया गया। श्रीडूंगरगढ़ के कथा वाचक पंडित कैलाश सारस्वत ने गुरुवार को द्वितीय दिवस की कथा में भक्त नरसी मेहता के जीवन चरित्र, महारास के साथ गौ सेवा महिमा बताई। उन्होंने कहा कि गौ सेवा करना प्रत्येक हिन्दू का कर्तव्य है। सबको अपना कर्तव्य निभाते हुए आज लंपी ग्रस्त गौ माता की सेवा में आगे आना चाहिए। कथा के दौरान शिव पार्वती, राधाकृष्ण, नरसी मेहता की झांकियां भी सजाई गई। गौ कथा समिति ने बताया कि यह आयोजन गौ सेवार्थ है, इस कथा में आने वाला आर्थिक सहयोग लंपीग्रस्त गौ माता की सेवा में लगाया जाएगा। लाडनूं में इस गौसेवार्थ कथा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कथा में आस पास से श्रोताओं की भरपूर भीड़ उमड़ रही है।
