टोल नाके पर 15 किमी के दायरे के वाहनों का कोई टोल नहीं लिया जाएगा, पड़िहारा टोल नाके पर टोल माफ करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

टोल नाके पर 15 किमी के दायरे के वाहनों का कोई टोल नहीं लिया जाएगा,

पड़िहारा टोल नाके पर टोल माफ करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

रतनगढ़। पड़िहारा टोल नाके पर आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने टोल माफ करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। किशनगढ-हनुमानगढ मेगा हाइवे पर स्थित पड़िहारा टोल पर आसपास के ग्रामीणों ने 15 किलोमीटर के दायरे के वाहनों का टोल माफ करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मेघा हाइवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम लगने और टोल बंद करने की सूचना पर रतनगढ़ थाना अधिकारी सुभाष बिजारणिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया और यातायात को वापस सुचारु करवाया। इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने गा्रमीणों और टोल अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करवाते हुए 15 किलोमीटर के दायरे के किसी भी वाहन से कोई टोल नहीं लिया जाना तय करवाया। करीब 2 घंटे तक टोलकर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता के बाद यह तय किया गया।

टोलकर्मी और ग्रामीण दोनों अपनी बात पर अड़े रहे

वार्ता के दौरान टोलकर्मी अपने टोल के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जवाब देने की बात पर अड़े रहे और इधर ग्रामीण भी अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल स्वामी, युवा कांग्रेस नेता संदीप सिंह भोजासर, कांग्रेस नेता रामकरण मील, युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका के नेतृत्व में टोल पर प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे और 15 किलोमीटर के दायरे में टोल फ्री करने की बात रखी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा की समझाईश पर ग्रामीणों में सहमति बनी कि जब तक कोई आगामी निर्णय नहीं आता, तब तक 15 किलोमीटर के दायरे के वाहनों का कोई टोल नहीं लिया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:11