रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में बायांसा क्रिकेट कल्ब रूण, ढायरिया और भटनोखा ने जीते मैच
फाइनल कप विजय के लिए खिलाड़ी दिखा रहे हैं दमखम
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री भोमियासा क्रिकेट कमेटी रूण के गतरात्रि 3 मैच खेले गए। खिलाड़ी फाईनल मैच के लिए अपना पूरा दमखम दिखाने में लगे हैं। नरेंद्र फौजी, पूर्व सरपंच दिनेश देपन, सुनील टेलर, श्रवण गोलिया, रिछपाल गोलिया ने बताया कि सोमवार रात्रि में तीन मैच में से पहला मैच रामनगर और ढायरिया के बीच खेला गया, जिसमें ढायरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। जवाब में रामनगर की टीम 64 रन ही बना पाई और ढायरिया ने यह मैच 4 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच गरीबराम रहे। दूसरा मैच बायांसा क्रिकेट क्लब रूण और आकेली बी के बीच खेला गया, जिसमें आकेली बी ने पहले बैटिंग करते हुए 58 रन बनाए, जवाब में बायांसा क्रिकेट क्लब रूण ने शानदार मैच खेलते हुए 3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच मनोज शर्मा रहे। तीसरा मैच भटनोखा और धवा के बीच खेला गया, जिसमें धवा ने पहले बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए। जवाब में भटनोखा की टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच मोहित रहे। इन मैचों के एंपायर अविनाश लालरिया, नाथूराम गोलिया और स्कोरर सैयद फिरोज रॉक रहे। कमेटी में कार्य सहयोग में सुरेश रिटेलर, रतन जांगिड़, हरिप्रसाद शर्मा, राजू सेन, मोहम्मद तारीफ, धर्माराम फौजी ने बताया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गणमान्य ग्रामीणों के हाथों से दिया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि संभवत इसी सप्ताह के अंत तक फाइनल मैच हो सकता है।
नोखा चांदावता में रात्रिकालीन प्रतियोगिता 1 नवंबर से
रूण बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला ने बताया कि दाता गुलाबदास रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के तहत गांव में पहली बार ग्रामीण सहयोग से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 1 नवंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता को 51 हजार रुपए और मैन ऑफ द सीरीज को 51 सौ रूपये नगद दिए जाएंगे। रूण नाइट प्रतियोगिता की तरह इसका भी लाइव प्रसारण ‘आपणो मंच’ चैनल द्वारा किया जाएगा।
