रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में बायांसा क्रिकेट कल्ब रूण, ढायरिया और भटनोखा ने जीते मैच फाइनल कप विजय के लिए खिलाड़ी दिखा रहे हैं दमखम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में बायांसा क्रिकेट कल्ब रूण, ढायरिया और भटनोखा ने जीते मैच

फाइनल कप विजय के लिए खिलाड़ी दिखा रहे हैं दमखम

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री भोमियासा क्रिकेट कमेटी रूण के गतरात्रि 3 मैच खेले गए। खिलाड़ी फाईनल मैच के लिए अपना पूरा दमखम दिखाने में लगे हैं। नरेंद्र फौजी, पूर्व सरपंच दिनेश देपन, सुनील टेलर, श्रवण गोलिया, रिछपाल गोलिया ने बताया कि सोमवार रात्रि में तीन मैच में से पहला मैच रामनगर और ढायरिया के बीच खेला गया, जिसमें ढायरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। जवाब में रामनगर की टीम 64 रन ही बना पाई और ढायरिया ने यह मैच 4 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच गरीबराम रहे। दूसरा मैच बायांसा क्रिकेट क्लब रूण और आकेली बी के बीच खेला गया, जिसमें आकेली बी ने पहले बैटिंग करते हुए 58 रन बनाए, जवाब में बायांसा क्रिकेट क्लब रूण ने शानदार मैच खेलते हुए 3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच मनोज शर्मा रहे। तीसरा मैच भटनोखा और धवा के बीच खेला गया, जिसमें धवा ने पहले बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए। जवाब में भटनोखा की टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच मोहित रहे। इन मैचों के एंपायर अविनाश लालरिया, नाथूराम गोलिया और स्कोरर सैयद फिरोज रॉक रहे। कमेटी में कार्य सहयोग में सुरेश रिटेलर, रतन जांगिड़, हरिप्रसाद शर्मा, राजू सेन, मोहम्मद तारीफ, धर्माराम फौजी ने बताया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गणमान्य ग्रामीणों के हाथों से दिया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि संभवत इसी सप्ताह के अंत तक फाइनल मैच हो सकता है।
नोखा चांदावता में रात्रिकालीन प्रतियोगिता 1 नवंबर से

रूण बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला ने बताया कि दाता गुलाबदास रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के तहत गांव में पहली बार ग्रामीण सहयोग से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 1 नवंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता को 51 हजार रुपए और मैन ऑफ द सीरीज को 51 सौ रूपये नगद दिए जाएंगे। रूण नाइट प्रतियोगिता की तरह इसका भी लाइव प्रसारण ‘आपणो मंच’ चैनल द्वारा किया जाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
04:03