लाडनूं मे पुलिस जुआ के खिलाफ चाक-चौबंद, ताश से जुआ खेलते 3 को पकड़ा व 11 हजार रूपए किए बरामद
लाडनूं। दीपावली के अवसर पर जुआ खेले जाने की कुप्रथा का फायदा उठा कर आदतन जुआरियों के पौबारा पच्चीस हो जाते हैं और गरीब लोगों का दिवाला निकलने की नौबत आ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस अधिक चाक-चैबंद है और त्यौहार पर मनोरंजन के नाम पर जुआ खेलने वालों पर खाकी वाले सख्त नजर रखेंगे। स्थानीय पुलिस ने सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में जुए के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। मंगलार को पुलिस ने ताशपती पर जुआ खेलते हुए 3 जनों को धर-दबोचा। इन के कब्जे से जुआ खेलने के लिए प्रयुक्त 52 पतों की ताश की गड्डी और जुआराशि के रूप में 11 हजार 240 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार किए गए लोगों में हंसराजसिंह निवासी शिव मंदिर के सामने, रणजीत जैन निवासी चैथी पट्टी व बाबूलाल जैन निवासी चैथी पट्टी शामिल है।
