मूंडवा में वाटर वर्क्स से दरगाह व शीतला माता के मंदिर तक पेयजल की पाईप लाईन बिछाने की मांग
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा में दरगाह हजरत जाना शहीद बाबा एवं शीतला माता मंदिर की तरफ पीने के पानी की लाइन बिछाने की मांग को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के अनुसार जाना शहीद बाबा दरगाह एवं शीतला माता मंदिर में बड़ी संख्या में काफी संख्या में श्रद्धालुजन आते हैं, लेकिन वहां उनके लिए पानी पीने सम्बंधी कोई उचित साधन नहीं है। उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि धार्मिक स्थल रेलवे लाइन की दूसरी तरफ़ होने के कारण लाइन नही बिछाई गई थी, लेकिन अभी रेलवे का काम चल रहा है, जिसके कारण पाइप लाइन बिछाई जा सकती हे। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि अल्लाह बख्श खोखर, जमालदीन पंवार, अब्दुल घोसी, गरीब घोसी, इकबाल खोखर, सलीम, सिकंदर, पार्षद वहीदुद्दीन कुरेशी, मुराद खोखर आदि मौजूद रहे।
