कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें बधाई दी,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की जनहित के मुद्दों और राजनीतिक पर चर्चा
लाडनूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामूराम साख ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली जाकर भेंट की और उन्हें जीत के लिए बधाइयां देते हुए उम्मीद जताई की उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस सरकार की भारी बहुमत के साथ वापसी होगी। उन्होंने खड़गे को बमाया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व कांग्रेस सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और जनहित के लिए बहुत से सार्थक कदम उठाए हैं। खड़गे से मिलने के बाद उन्होंने वहां जोधपुर हाउस में पहुंच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की और विभिन्न जनहित के मुद्दों और राजनीतिक स्थितियों के बारे में चर्चा की। पीसीसी सदस्य साख के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राष्टीय महासचिव मोहनप्रकाश, कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ आदि नेता भी थे।
