सिवरेज परियोज्ना के तहत लाडनूं सड़कें खोद-खोद कर छोड़े जाने के खिलाफ शिकायत
लाडनूं। शहर में बिछाई जा रही सिवरेज लाईन के काम में धांधली बरती जाने को लेकर दो नागरिकों दिनेश सैन व राजकुमार सैनी ने रूडिप के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत करवाया है और दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि लाडनूं शहर में करंट बालाजी चैराहे से बस स्टेंड तक के मुख्य मार्ग में निकलने वाली सड़क डिवाइडर बलाए जाकर दो भागो में विभाजित है। इसमें डिवाइडर के एक तरफ के भाग पर सिवरेज का कार्य हुआ है। इस कार्य को करने के पश्चात् इस सड़क पर थोड़ी दूर पर केवल पट्टिका ही बना कर छोड़ दी गई है। इसके बाद आगे फिर की गई खुदाई को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इस शहर के सबसे प्रमुख मार्ग व शहर के प्रवेश मार्गो खोदी गई 4 मीटर के दायरे की सड़क डामर को संविदा के अनुसार व नियमों के अनुसार पूरा निर्माण आवश्यक था, लेकिन ऐसा नहीं करके पिछले काफी महिनों से उसे ऐसे ही छोड़ रखा है। पत्र में संदेह व्यक्त किया गया है कि ठेकेदार व अधिकारियों ने मिलीभगत पूर्वक इस सड़क को पूरा बनाने का भुगतान उठा लिया गया है। पत्र में इसके साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार नियमों से हट कर किए गए कार्य और सड़कों को कई-कई महिनों से खोद कर छोड़ देने से होने वाली परेशानियों का निरीक्षण करवाया जाने और सही काम करवाने के साथ दोशी पाए जाने वालों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
