हत्या के प्रयास का चौथा आरोपी गिरफ्तार, मूंडवा पुलिस की कार्रवाई
मूंडवा। पुलिस थाना मूंडवा द्वारा हत्या का प्रयास करने के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सम्पत को ग्राम कड़लू से गिरफ्तार किया है। ग्राम कड़लू में दो भाईयों द्वारा आपसी रंजिश के कारण जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की गई, जिसका प्रकरण थाना मूंडवा पर दर्ज किया गया। इस प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीना तथा वृत्ताधिकारी मूंडवा धन्नाराम के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना मूंडवा रिछपालसिंह उ.नि.ने मय टीम ने हत्या का प्रयास करने के अभियोग संख्या 122/ 2020 धारा 143, 341, 323, 354, 379, 308 आईपीसी थाना मूंडवा में अभियुक्त सम्पत को ग्राम कडलू से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण की रिपोर्ट परिवादी पाबूराम पुत्र भंवरूराम जाति जाट निवासी कडलू पुलिस थाना मूंडवा ने दर्ज करवाई कि उनके साथ उसके सगे भाई उम्मेदराम व भाभी शोभा देवी व भतीजे सम्पत व सुभाष ने हत्या के इरादे से मारपीट की, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस रिपोर्ट के बाद अभियोग पंजिबद्ध किया गया। इस प्रकरण में पूर्व में आरोपीगण उम्मेदराम, सुभाष व शोभा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागृह भिजवाया जा चुका। प्रकरण में आज शनिवार को अभियुक्त सम्पत पुत्र उम्मेदराम जाट को ग्राम कड़लू से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान एवं पूछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी रिछपालसिह, सिपाही नरेन्द्र कुमार, सीताराम एवं कानाराम चालक का सहयोग रहा।
