लाडनूं क्षेत्र से मुंहपका-खुरपका को समाप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान आज से,
डा. धर्मेन्द्र चौधरी ने बैठक लेकर दिए सभी पशु चिकित्सकों व पशुधनसहायकों को आवश्यक निर्देश
लाडनूं। स्थानीय पशु चिकित्सालय में आयोजित पशुपालन विभाग की आवश्यक बैठक में पशुओं में होने वाले मुंहपका-खुरपका रोग के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंगलवार से पशुओं में होने वाले मुंहपका-खुरपका के नियंत्रण को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके संबंध में ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ आफिसर डॉ. धर्मेंद्र चैधरी ने इस ब्लॉक स्तरीय बैठक में बताया कि समस्त पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों को लाडनूं क्षेत्र के सभी गोवंश एवं भैंसवंश पशुओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एफएमडी रोग से मुक्त करने हेतु के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना है। उन्होंने बताया कि इस रोग के बचाव हेतु विभाग द्वारा क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक वैक्सीन और संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। टीकाकरण के दौरान सभी पशुओं का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही छोटे पशुओ में टीकाकरण कर उसका रिकार्ड भी संधारित करवाया जाना है। डा. चैधरी ने इस रोग के होने के कारण पशुपालकों को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी भी संकलित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, उष्ट्र सरंक्षण योजना, पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत अपने पशुओं का 1 साल से लेकर 3 साल तक का बीमा करवाने हेतु पशुपालको को जागरूक कर नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क करने हेतु जानकारी दी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन संबल, डॉ. दीपक गिल, डॉ. दीपक शर्मा एवं क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित रहे।
