लाडनूं क्षेत्र से मुंहपका-खुरपका को समाप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान आज से, डा. धर्मेन्द्र चौधरी ने बैठक लेकर दिए सभी पशु चिकित्सकों व पशुधनसहायकों को आवश्यक निर्देश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं क्षेत्र से मुंहपका-खुरपका को समाप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान आज से,

डा. धर्मेन्द्र चौधरी ने बैठक लेकर दिए सभी पशु चिकित्सकों व पशुधनसहायकों को आवश्यक निर्देश

लाडनूं। स्थानीय पशु चिकित्सालय में आयोजित पशुपालन विभाग की आवश्यक बैठक में पशुओं में होने वाले मुंहपका-खुरपका रोग के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंगलवार से पशुओं में होने वाले मुंहपका-खुरपका के नियंत्रण को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके संबंध में ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ आफिसर डॉ. धर्मेंद्र चैधरी ने इस ब्लॉक स्तरीय बैठक में बताया कि समस्त पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों को लाडनूं क्षेत्र के सभी गोवंश एवं भैंसवंश पशुओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एफएमडी रोग से मुक्त करने हेतु के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना है। उन्होंने बताया कि इस रोग के बचाव हेतु विभाग द्वारा क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक वैक्सीन और संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। टीकाकरण के दौरान सभी पशुओं का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही छोटे पशुओ में टीकाकरण कर उसका रिकार्ड भी संधारित करवाया जाना है। डा. चैधरी ने इस रोग के होने के कारण पशुपालकों को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी भी संकलित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, उष्ट्र सरंक्षण योजना, पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत अपने पशुओं का 1 साल से लेकर 3 साल तक का बीमा करवाने हेतु पशुपालको को जागरूक कर नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क करने हेतु जानकारी दी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन संबल, डॉ. दीपक गिल, डॉ. दीपक शर्मा एवं क्षेत्र के समस्त पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
04:43