विरोधाभासों को तोड़कर वैचारिक एकता जरूरी- प्रो. बी.एल.जैन, अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विरोधाभासों को तोड़कर वैचारिक एकता जरूरी- प्रो. बी.एल.जैन,

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष तथा कुलसचिव प्रो. बी.एल. जैन ने इस अवसर पर बताया कि एकता संगठन का प्रतीक होती है। एकजुटता के साथ हम किसी कार्य को किए जाने पर वह कार्य सरलता से संभव हो पाता है। हमें अपने विचारों में एकता रखनी चाहिए और परस्पर विरोधाभास को एकता के जरिए तोड देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रंगभेद, छोटा-बड़ा, ग्रामीण-शहरी, जातिवाद आदि की भावना को मिटाने से ही एकता संभव है। एकता दिवस सहयोग, सामंजस्य, सौहार्द्र आदि की भावना को बढ़ाता है। प्रो. जैन ने कहा कि आज जो वर्तमान में परिवारों में विघटन की स्थिति देखने को मिल रही है, इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए परिवार व समाज में एकता की भावना विकसित करनी होगी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अमिता जैन एवं प्रमोद ओला ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकायके समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
20:04