लाडनूं के भिडासरी गांव में कच्चे मकान में आग लगने से अंदर रखा सारा सामान हुआ जलकर खाक
लाडनूं। क्षेत्र के भिडासरी गांव में एक कच्चे मकान में आज अज्ञात कारणों से आग लग जाने से आग की चपेट में आकर घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। इस घटना के समय घर में परिवार का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, पूरा परिवार अपने खेत पर था। जानकारी की मिलने पर मौके पर पहुंचे मकान मालिक और उसके परिवार को सब कुछ राख बना हुआ मिला। उनके आने तक सारा सामान जलकर अग्नि की भेंट चढ चुका था। पीड़ित मकान मालिक छोटूदास पुत्र मूलदास स्वामी ने बताया कि वे अपने परिवार सहित खेत में गए हुए थे। पीछे से उनके कच्चे मकान में आग लग जाने और उसकी चपेट में आने से अंदर रखा पड़ा अनाज, बिस्तर, कपड़े आदि और अन्य घरेलू सामान व खाने-पीने का सामान तक जलकर राख बन गया। उन्हें तो आस-पड़ोस के लोगों ने आग लगने की सूचना मिली, तब वे घर वापस पहुंचे। उसका यह कच्चा मकान गांव के बाहर ढाणी में बना हुआ था। ढाणी के पास में ही उसके भाई के मकान भी स्थित है। गुरूवार को अचानक अज्ञात कारणों से इस कच्चे बने मकान में आग लग कर सब कुछ नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना की जानकारी मिलने पर भिडासरी के सरपंच राजेश मंत्री ने मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। सरपंच ने बताया कि पीड़ित छोटूदास कृषि कार्य कर अपना व परिवार का जीवन यापन करता है। उसके मकान में आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।
