10 दिन पहले चुराई गई 4 भैंसों सहित आरोपी को ज्याक गांव से किया गिरफ्तार
लाडनूं। पशुओं की चोरी करने के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करकेे चोरी की गई भैंसों को बरामद किया है। जसवंतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने प्रयास करते हुए आखिर आरोपी को पकड़ने में सफलमा प्राप्त की। वारदात के मुताबिक करीब 10 दिन पहले गफूर खान (55) पुत्र भंवरू खा जाति कायमखानी ने एक रिपोर्ट देकर बताया था कि जसवंतगढ़ की ताल में उनकी चार भैंसें व दो पाडी चर रही थी। कोई अज्ञात व्यक्ति इस दौरान उन सब पशुओं को चुरा कर ले गया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर तफतीश शुरू की। इसके लिए गठित की गई पुलिस टीम ने 10 दिनों की मेहनत व खोजबीन के बाद बुधवार को सायंकाल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जसवंतगढ़ थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सांवरमल उर्फ सांवरनाथ (27) पुत्र मेघनाथ को ग्राम ज्याक, पुलिस थाना क्षेत्र सांडवा से दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने पशुधन चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी दिखाते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 4 भैंसों को बरामद कर पशु मालिक को सुपुर्द की। पुलिस द्वारा आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। इस मुलजिमान को पकड़ कर चुराई गई भैंसों की बरामदगी की कार्रवाई में थानाधिकारी अजय कुमार मीणा के साथ हेड कांस्टेबल रामलाल, सिपाही मूलाराम, मुकेश कुमार, राजकुमार, नरेंद्र सिंह भी शामिल रहे।
