
कुचेरा के 132 केवी जीएसएस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। शहर के निम्बड़ी चैराया स्थित 132 केवी जीएसएस पर शनिवार को दोपहर में शार्ट-सर्किट होने से भीषण आग लग गई। इससे वहां मौजूद विद्युतकर्मियों व आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। आग लगने से घास-फूस जल गया, जिससे चारों ओर धुंआ ही धुआं फैल गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.। आग पर काबू पाने के लिए दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी अजय जावा व रामलाल ने प्रास करके आग पर काबू पा लिया। 132 केवी जीएसएस के इंचार्ज राजेश मेघवाल ने बताया कि तार व इंसुलेटर का आपस मे संपर्क हो जाने से शार्ट-सर्किट हुआ था।
