[the_ad id='90']

Download App from

Follow us on

तेज स्पीड में चलती बस में ड्राईविंग बदलते समय हुआ हादसा, जोधपुर जा रही स्लीपर बस पलटी, 50 लोग हुए चोटिल

तेज स्पीड में चलती बस में ड्राईविंग बदलते समय हुआ हादसा, जोधपुर जा रही स्लीपर बस पलटी, 50 लोग हुए चोटिल

लाडनूं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चल कर जोधपुर की तरफ जा रही एक निजी स्लीपर बस के चालकों की लापरवाही के कारण बस यहां एनएच 58 के हाईवे पर पलट गई। तहल पलटी खाने के बाद बस रूकी और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 50 यात्रियों को चोटें आई, जिनमें से 10 को अधिक चोटें पहुंची। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उनके गांव भिजवा दिया गया। इस दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। यह हादसा निम्बी जोधां से आगे टोल प्लाजा के पास बुधवार को सुबह करीब 5 बजे घटित हुआ। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद सभी घायलों को टोल की एंबुलेंस से यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यात्रियों के अनुसार इस बस में चलते-चलते ही एक चालक दूसरे चालक से ड्राईविंग स्टेयरिंग बदल रहे थे। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर व कंडेक्टर दोनों ने पहले तो चलती बस में ही शराब पीयी और इसके बाद चलती गाड़ी में ही बस में ड्राइवर बदल रहे थे। करीब 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चल रही बस इस दौरान नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई।

चालक बदले जा रहे थे या गाय को बचाया जा रहा था

बस में सवार हिंसार से जोधपुर जा रहे यात्री दानिश ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर चेंज हो रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर एक के बाद एक करते हुए तीन बार पलटी खाई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर बस चालक वीरेन्द्र का कहना है कि सामने अचानक गाय के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर मे ंयह हादसा हो गया। उसने बताया कि एक घंटे पहले वे दूधवाखारा में रूके थे, जहां चाय पीने के बाद वे सब को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। निम्बी जोधा के पास से गुजरने के समय सामने आई एक गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे की भयानकता इस बात से भी सामने आती है कि दुर्घटला के कारण इस स्लीपर बस का पिछला हिस्सा चार टायरों सहित निकल गया। बस ने अपने वेग से तीन बार पलटी खाई। इसके बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ, यह गलीमत रही।

हादसे में चोटिल हुए यात्री

 


घटना के बाद नेशनल हाईवे की टीम, हाईवे की एम्बुलेंस के चालक और पुलिस के जवानांें ने तत्काल बचाव कार्य में जुट कर सबको सुरक्षित बाहर निकाला और आवश्यकता वाले यात्रियों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यात्रियों एवं घायलों को इस प्रकार त्वरित मदद पहुंचाने में हाईवे की एम्बुलेंस के चालक जगदीश, नर्सिंग कर्मी विनोद कुमार, किशन स्वामी, कुलदीप चारण, नरपत सिंह सहित सरकारी एम्बुलेंस चालक पुर्णाराम जानू, नर्सिंग कर्मी इरफान अली का पूरा सहयोग रहा। इस तेज स्पीड से चल रही निजी स्लीपर बस के पलट जाने से हुए घायलों में पालो (50) पत्नी कालु, अरमान (4) पुत्र फकीर फतेहाबाद, सलीम (24) पुत्र आलम सहारनपुर, सोनिया (38) पत्नी फकीर फतेहाबाद, वीरेन्द्र (39) पुत्र बलवीर सिंह हिसार, बुधाराम (48) पुत्र मालाराम फतेहाबाद, पीरदान (52) पुत्र हनूमान राम हनुमानगढ, कालाराम (52) पुत्र हजारीराम फतेहाबाद, हुसैना (53) पत्नी शकील सहारनपुर, रिजवान (36) पुत्र अलादीन सहारनपुर घायल हो गए। इन सबका उपचार यहां सरकारी अस्पताल में किया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy