लाडनूं की बेटियों ने कराटै में जीते स्वर्ण पदक,
राजस्थान ओपन इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में रक्षिता, कनिष्का सहित सात बेटियों को मिले गोल्ड मैडल
श्रीगंगानगर। डीएवी कॉलेज गंगानगर में आयोजित राजस्थान ओपन इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में रक्षिता कोठारी पुत्री आलोक कोठारी ने 42 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी कॉलेज गंगानगर में आयोजित इस राजस्थान ओपन इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में लाडनूं कराटे एकेडमी से रक्षिता कोठारी पुत्री आलोक कोठारी ने 42 किग्रा व कनिष्का भोजक पुत्री राजेश भोजक ने 35 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह वृंदा स्कूल जसवंतगढ़ से राशि, आकांक्षा, लेखिका, अनंत व राजऋषि ने गोल्ड मैडल हासिल किया। कोच व प्रशिक्षक नरेन्द्र शर्मा के कुशल प्रशिक्षण व मेहनत से बच्चों ने सफलता का यह परचम लहरा दिया। डीएवी कॉलेज श्री गंगानगर में आयोजित राजस्थान ओपन इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कुल 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. गोल्ड मेडल प्राप्त विजेता रही कनिष्का भोजक के पिता राजेश भोजक पार्षद हैं और माता वंदना भोजक अपना घरेलू कार्य करने वाली महिला है, भोजक पार्षद ने बताया बेटीयो को आत्मनिर्भर बनने के लिए खुद निर्भर होना जरूरी है, इसलिए उसको कराटे सिखाई. कनिष्का की रुची ज्यादा होने से वह गोल्ड मेडल लाने में सफल रही, बेटियों के गोल्ड मैडल लाने पर सुमित्रा आर्य, मुरलीधर सोनी, ओमप्रकाश सिंह मोहिल. सुरेश खिंची आदि ने बधाई दी.