Download App from

Follow us on

धोखाधड़ी से खाते से एक लाख रुपये निकालने का आरोपी पकड़ा गया भोपाल से, ठगी के शिकार ने लगाया कार्रवाई की सूचना देने में पुलिस पर टालमटाल का आरोप

धोखाधड़ी से खाते से एक लाख रुपये निकालने का आरोपी पकड़ा गया भोपाल से,

ठगी के शिकार ने लगाया कार्रवाई की सूचना देने में पुलिस पर टालमटाल का आरोप

लाडनूं (राम सिंह रेगर)। मोबाईल के माध्यम से एक लाख रूपयों की धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए आरोपी को पिछले 20 दिनों से गिरफ्तार करके हिरासत में रखे जाने के एक मामले में ठगी के शिकार हुए लालाराम रेगर द्वारा न्यायालय के माध्यम से मांगी गई सूचना तक पुलिस द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाने का मामला सामने आया है। घटनानुसार यहां के एक व्यक्ति से मोबाईल पर बात करके उसके एक लाख रूपए की चपत धोखाधड़ी पूर्वक लगा दी। इस मामले का मुकदमा दर्ज होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भोपाल निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकार हुई ठगी की वारदात
घटनानुसार यहां रेगर बस्ती में वार्ड नम्बर 29 निवासी लालाराम रेगर (60) पुत्र बोदूराम रेगर के साथ एक अनजान व्यक्ति ने मोबाइल से बात करके एक लाख रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिए। घटना के बारे में लालाराम रेगर ने भारतीय साइबर सेल व पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि 11 दिसम्बर 2022 रविवार को 11 बजे अपने घर पर ही बैठा था। एक अनजान व्यक्ति का काॅल 7108432472 से आया और बातों ही बातों में रिश्तेदार बन गया। उसने अपनी व्यथा बताई की कोटा में किसी व्यक्ति में उसके पैसे उलझ गए हैं और उसके मोबाइल नेटवर्क में समस्या है। मै आपको पेमेन्ट करवा दूंगा। कुछ समय बाद दूसरे नम्बरो से मेसेज आया कि मैने आपके खाते में 50 हजार रुपये भेज दिए है। जिसके टेक्स्ट मेसेज आपको भेज दिया है। आप पेटीएम से 8345984694 पर रुपये भेज दो। मैने मेसेज को गौर से नहीं देखा भावुक होकर तीन किश्तों में क्रमशः 50000, 45000, 5000 रुपये भेज दिए। इसके बाद जानकारी की तो मेरे खाते से 50000, 45000, 5000 कुल तीन किश्तों में एक लाख रुपये निकलने की सूचना मिली। तब तुरंत इसकी सूचना टॉल फ्री साइबर सेल भारतीय में शिकायत दर्ज करवाई तथा पुलिस थाना लाडनू। में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
हरियाणा में कर चुका आरोपी ठगी
इस प्रकरण को पुलिस ने गत 4 जनवरी को एफआईआर 0003 धारा 420 में दर्ज किया। इस मामले में कर्नाटका बैंक से मनी ट्रांसफर से 50000, 450000, 5000 रुपये सोहिल पुत्र साबिर निवासी पानी की टंकी के पास, हुजूर नगर भोपाल मध्य प्रदेश पाया गया। उसके मोबाइल 9171236627 है। पुलिस ने गत 19 जनवरी को हेड कॉन्स्टेबल गजेन्द्रसिंह व कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र गाड़ी वहां लेकर गए तथा 20 जनवरी को आरोपी सोहिल खान पुत्र साबिर खान को गिरफ्तार किया तथा 21 जनवरी को लेकर लाडनूं पहुंच गए। आरोपी अभी तक लाडनू में ही है। पुलिस द्वारा हरियाणा में आरोपी की अन्य मामलों में संदिग्ध होने की जांच की जा रही है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

कलम कला स्पेशल रिपोर्ट-  सरसरी नजर- राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: (2) – भाजपा राजस्थान की सभी जातियों को साधने में जुटी, ‘कास्ट किंग’ लीडर्स को चुनाव की रणनीति संभलवाने की कवायद जारी, सोशल इंजीनियरिंग से सधेंगे सारे समीकरण

Read More »

सरसरी नजर- राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023:  राजस्थान में ‘उतर भींका म्हारी बारी’ होगा या परिपाटी को तोड़ेगी गहलोत की नीतियां, कांग्रेस को स्काॅर्पियो की सीटों तक सिमटाने को भाजपा की तैयारी, गहलोत को भीतरघात का गंभीर खतरा

Read More »

हर विधानसभा क्षेत्र से मोदी को भेजे जाएंगे 1000 पोस्टकार्ड, सभी नेता डाल रहे हैं पोस्टकार्ड, अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाए जाने पर पोस्टकार्ड से धन्यवाद अभियान किया शुरू लाडनूं। केन्द्रीय मंत्रीमंडल में अजु्रनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाए जाने पर यहां भा

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy