प्रशासन शहरो के संग में मूंडवा के दो वार्डों में बांटे 19 आवासीय पट्टे
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत यहां वार्ड संख्या 17, 18 का केम्प रा.उ.प्रा.वि सं 3 में हुआ। अजमेर संभाग में लगे प्रेक्षक भंवर सिंह चारण द्वारा अभियान के तहत पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओ में 69-क के तहत 19 पट्टे वितरण किये। अधिशाषी अधिकारी पीएल जाट ने बताया कि आगामी शिविरों में पट्टों से शेष रहे परिवारो का आरोही-अवरोही क्रम में निस्तारण किया जावेगा। इस दौरान प्रेक्षक भंवरसिंह चारण द्वारा आमजन से वार्ता की गई एवं राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर फ्री होल्ड पट्टे के सम्बन्ध में बताया। बैठक में पालिका के कार्मिक एंव जनप्रतिनिधि जगदीश उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद व नगर पालिका कर्मचारी एंव अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।