जिला स्तरीय मिनी गोल्फ 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन,
32 टीमों के 275 खिलाड़ियों ने लिया भाग
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम फिरोजपुरा में गुरुवार को 66वीं जिला स्तरीय मिनी गोल्फ 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुरा में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर डूकिया ने की। अध्यक्षता अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरलाल डूकिया ने की। इन्होंने दीप प्रज्वलन व झंडारोहण करके प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता संयोजक रामरतन जेठू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों के 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सहसंयोजक प्रीतमसिंह ने प्रतियोगिता संबंधी व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान निर्णायक व चयन समिति सदस्य प्रहलादराम मेहरिया, ओमप्रकाश छाबा, ओम प्रकाश लालरिया, वरिष्ठ अध्यापक महिपाल डूकिया, महेंद्र डूकिया, पहलवान सारण, नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक सहीराम डूकिया, शिवकुमार, जितेन्द्र व स्थानीय विद्यालय स्टाफ से पूनम, अनिल कुमार, सुनील कुमार सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी पहलवान सारण ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर प्रथम बार हो रही है, इसलिए ग्रामीण व खिलाड़ी दोनों ही उत्साहित हैं। इन प्रतियोगिताओं से ही गांव के ओमप्रकाश, अणदाराम, वासुदेव, विजयराम व जितेंद्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
