व्यावसायिक कौशल विकास के लिए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान द्वारा लघु कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूषों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न अल्पकालिक व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र कोर्स में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी कर दी गई है। विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स प्रारमभ किए जा चुके हैं। नए बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है। प्रभारी शैक्षणिक अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इन अल्पावधि के सर्टिफिकेट कोर्सेज में बेसिक ट्रेनिंग ब्यूटी कल्चर प्रोग्राम में हेयर स्टाईल, नैल आर्ट, पेडिक्योर, मेनिक्योर और मेकअप का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए 30 दिवसीय अवधि का रखा गया है। इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एक माह का है, जिसमें महिला-पुरूषों सभी के लिए प्रवेश जारी रहेगा। टैली एंड एकाउंटिंग कोर्स भी 30 दिवसीय है। शर्मा ने बताया कि इनके अलावा कोरल ड्रा एंड फोटो शोप का कोर्स 20 दिनों की अवधि का है। इन सभी कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता सीनियर सैकेंडरी रहेगी। सभी अल्पकालीक कोर्सेज के लिए आवेदन पत्रों एवं प्रवेश के लिए संस्थान के प्रभारी शैक्षणिक अधिकारी विजय कुमार शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।