लाडनूं नगर पालिका के कार्मिक को डीएलबी ने किया तत्काल प्रभाव से निलम्बित, कैश शाखा की कैशबुक, लैपटाप व अन्य पत्रावलियों का चार्ज नहीं सौंपने का है आरोप
लाडनूं नगर पालिका के कार्मिक को डीएलबी ने किया तत्काल प्रभाव से निलम्बित,
कैश शाखा की कैशबुक, लैपटाप व अन्य पत्रावलियों का चार्ज नहीं सौंपने का है आरोप
लाडनूं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी करके नगर पालिका लाडनूं में कार्यरत सफाई कर्मचारी महेन्द्र सगडोलिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। आदेश के अनुसार इस कार्मिक का निलम्बन काल में मुख्यालय कार्यालय उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर में रहेगा। डीएलबी के इस आदेश में बता गया है कि नगर पालिका मालपुरा में पदस्थापन के दौरान उनके पास कैश शाखा का चार्ज था, लेकिन अपने स्थानान्तरण के बाद भी इस कैश शाखा का चार्ज, जिसमें कैशबुक, लैपटाप व अन्य पत्रावलियां भी सम्मिलित हैं, का चार्ज नही दिये जाने जाने सम्बन्धी प्रकरण में महेन्द्र के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है। उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवम् अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत नगर पालिका लाडनूं में कार्यरत सफाई कर्मचारी महेन्द्र सगडोलिया को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इनको नियमानुसार देय जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नगर पालिका लाडनूं से किया जावेगा।