लाडनूं में 5 करोड़ के 28 किमी सड़क कार्यों की स्वीकृति
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र में सड़क विकास के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ कर लागत के 28 किलोमीटर की सड़कों के कार्यों का स्वीकृति प्रदान की है। भाजपा नेता करणी सिंह ने बताया कि इन स्वीकृत सड़कों में ग्राम समना से रवाड़ा होते हुए डोबरा तक डामर सड़क, कसूम्बी गांव से तंवरा व कसूम्बी नलिया की डामर सड़क, ग्राम सेवा से बेमोठ तक डामर सड़क, धूड़ीला से ख्ंिचियों की ढाणी खंगार रास्ता तक डामर सड़क, ग्राम छपारा से धोलिया तक डामर सड़क, झेकरिया से सारड़ी तक डामर सड़क, जसवंतगढ से लेड़ी ग्राम तक सड़क का पेचवर्क तथा निम्बी जोधां से गनेड़ी होते हुए मुकुन्दगढ मिसिंग लिंक सड़क का पेचवर्क कार्य शामिल हैं। कुल 28 किमी से अधिक के इस सड़क कार्य की स्वीकृति किए जाने पर करणी सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रति आभार ज्ञापित किया है।