खामियाद हत्या प्रकरण में मृतक की पत्नी ही निकली हत्या की साजिश में शामिल,
आंध्रप्रदेश से दो मुल्जिमों की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी भी गिरफ्तार
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के खामियाद गांव में ढाणी से अपहरण करके एक व्यक्ति की हत्या करके फेंक देने के मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार करने के साथ ही साजिश में शामिल मृतक की पत्नी सन्तोषदेवी को भी गिरफ्तार किया है। खामियाद में गत 18 फरवरी की रात में हुई इस हत्या में उसकी पतनी पर ही प्रारम्भ से ही आरोप था कि उसने ही अपने पति का अपहरण करवा कर हत्या करवाई। गिरफ्तार की गई इस महिला ने अपने पति की हत्या की वारदात में शामिल होना स्वीकार भी कर लिया है। इससे पूर्व इसी प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों को आंध्रपेदश से गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी महीराम विश्नोई ने अपनी टीम के साथ इस मामले में सक्षम कार्रवाई की और मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में 19 फरवरी को खामियाद निवासी किशोर पुत्र अमराराम बावरी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि रात करीब साढे दस बजे उसे अपने भाई प्रेमाराम को कुछ लोगों द्वारा उसकी रहवासीय ढाणी से अपहरण करके ले जाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद वहां जाने पर एक गाड़ी से हत्यारों ने प्रेमाराम के शव को एक स्कूल के पास फेंका, जिसे उसने देखा। उसके भाई प्रेमाराम को मृत अवस्था में देखने पर उसके शरीर से सारे कपड़े उतारे जा चुके थे और उसके हाथ-पैर तोडे़ हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना से दो दिन पहले उसकी मां को प्रेमाराम के विदेश बैठे साले तेजाराम ने फोन पर धमकी दी थी कि वह अपने बेटे का मुंह दो दिन और देख ले, दो दिन के अन्दर उसके बेटे प्रेमाराम को जान से मार दिया जाएगा। रिपोर्ट में मृतक साले तेजाराम पुत्र हडमान राम, सासू पुसादेवी पत्नी हडमान राम, पत्नी सन्तोष देवी पत्नी प्रेमाराम निवासी रताऊ व सोमा देवी पत्नी बुधाराम निवासी खामियाद पर शक जताया गया कि उन्होंने प्रेमाराम की हत्या की सुपारी देकर उसे मरवा डाला। इस प्रकरण को दर्ज करने के बाद एक पुलिस टीम का गठन करके अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें विभिन्न सूचनाओं के संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषा के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। दो आरोपियों को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्ता मृतक की पत्नी संतोषदेवी को पकड़ने में पुलिस टीम सदस्यों में थानाधिकारी महीराम विश्नोई, एचसी टोडाराम, सिपाही सुखाराम, महिला सिपाही राजकौर शामिल रही।