Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं में बाल गोपाल दुग्ध योजना व निःशुल्क युनिफार्म वितरण के कार्यक्रम का समारेाह पूव्रक किया गया शुभारंभ


लाडनूं में बाल गोपाल दुग्ध योजना व निःशुल्क युनिफार्म वितरण के कार्यक्रम का समारेाह पूव्रक किया गया शुभारंभ

 लाडनूं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार बाल गोपाल दुग्ध योजना व निःशुल्क युनिफार्म वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ यहां राजकीय जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खामियाद के शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जौहरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल ने की। उन्होंने दोनों योजनाओं की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी और दनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता सूचियों में विद्यार्थियों के नाम जोड़े जाने के सम्बंध में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका, विधायक के पिता सुबेदार सुरजाराम भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी विनोद जानूं, एसीबीईओ रघुनाथ घेाटिया, घनश्याम स्वामी, पार्षद सुमित्रा आर्य, सत्तार खां आदि थे। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से 100 छात्र-छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया गया तथा 100 बच्चों को दूध पिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन गुलाबचंद सांखला ने किया। अंत में आभार ज्ञापन प्रधानाचार्या रूकमणि शेखसरियां ने किया।

खामियाद में भी किया गया शुभारम्भ समारोह

इसी प्रकार दूध योजना व निःशुल्क यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम खामियाद में शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खामियाद सरपंच चंद्रीदेवी की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्य मोहनराम बिडियासर ने राज्य सरकार के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों व अन्य के साथ चर्चा की व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात समग्र शिक्षा नागौर के अधिकारी एडीपीसी बस्तीराम सांगवा व समसा एईएन रामकरण महिया ने विद्यालय का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के लिए भौतिक संसाधनों में सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय स्टाफ की तरफ से सभी अधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

भाजपा को लाडनूं से लोकसभा चुनाव में आगे रखने के लिए जुटेंगे- बुरड़क लाडनूं की राजनीति में भारी बदलाव के संकेत, भाजपा अधिक ताकतवर बन कर उभरेगी, भाजपा ज्वायन करने को लेकर जगन्नाथ बुरड़क का स्वागत करने के लिए लोग उमड़ पड़े, वक्ताओं ने दिखाया उत्साह

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy