भामाशाह ने इन्दोकली में बालिकाओं को किया स्वेटरों का वितरण
भामाशाह ने इन्दोकली में बालिकाओं को किया स्वेटरों का वितरण
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। ग्राम इन्दोकली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह रामदेव भाकर पुत्र घमण्डाराम भाकर ने कक्षा कक्षा प्रथम से अष्टम तक अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को अपनी ओर से स्वेटरों का वितरण किया। शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया ने बताया कि इससे पूर्व भामाशाह रामदेव भाकर विद्यालय हित में अनेक कार्य कर चुके हैं। पीईईओ प्रतिनिधि सुमन कुमार पारीक व प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिंह खिड़िया ने भामाशाह का सम्मान किया और उनके प्रति आभार जताया।