लाडनूं के तीन विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार ने दिए 67.50 लाख रुपए,
भाजपा नेता करणीसिंह ने जताया मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार
लाडनूं (kalamkala.in)। विधानसभा के क्षेत्र के तीन बड़े गांवों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 67.50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके अनुसार ग्राम रोडू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी एवं ओड़ींट में भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए प्रत्येक के लिए 22.50 लाख रुपए (कुल 67 50 लाख रुपए) की स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृतियों के लिए लाडनूं के भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दियाकुमारी एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं से विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न विषयों में प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वे विज्ञान के क्षेत्र में अपनी क्षमता और दक्षता को अधिक निखार पाएंगे।लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का यह प्रमाण है।






