आयकर टेक्स की ऑडिट रिपोर्ट पेश करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 नवम्बर करने की मांग,
लाडनूं टेक्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं टेक्स एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखण्ड अधिकारी को आयकर अधिनियम के अंतर्गत टैक्स ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से 30 नवम्बर करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लिखा गया कि प्रति वर्ष साधारण (बिना ऑडिट) आयकर रिटर्न प्रस्तुत करने की नियत तिथि 31 जुलाई होती है। वर्ष 2025 में सरकार ने बिना किसी की मांग के स्वेच्छा से यह तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी थी। वे करदाता जिनकी सीए ऑडिट होती है, उनकी ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि प्रति वर्ष 30 सितम्बर होती है, जो कि वर्तमान में भी 30 सितम्बर है। 16 सितम्बर से 30 सितम्बर का 15 दिन का समय ऑडिट प्रक्रिया के लिए बहुत ही कम है, क्योंकि यह प्रक्रिया लम्बी है। इस अल्प समयावधि में हम आयकर और लेखांकन कार्य करने वालों के लिए ऑडिट संपन्न करना असंभव भी है और जल्दबाजी करने से कार्य की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला भी है। इन परिस्थितियों में आवश्यक है कि ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवम्बर और ऑडिट वाले करदाता की आयकर विवरणी प्रस्तुत करने की तिथि को 31 दिसम्बर तक बढ़ाया जाए। ज्ञापन देने वालों में नीतेश माथुर, दिनेश कुमार प्रजापति, सुरेश कुमार जाजू, इस्लामुद्दीन शाह, संदीप टाक, पीयूष सैनी, सुमित जांगिड़, पार्वती जांगिड़, जगदीश शर्मा, नोरतन प्रजापत, प्रदीप मराठा आदि शामिल थे।






