नेट बाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मीठड़ी की बालिकाओं को ट्रेकसूट देकर बढाया मनोबल,
मीठड़ी के बालिका विद्यालय में भामाशाह रोहलन का सम्मान किया
लाडनूं। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी में भामाशाह भागीरथ रोहलन निवासी अनेसरिया का माला, साफा व प्रशस्ति पत्र द्वारा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र भाटी एवं स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान बिमला कड़वासरा ने सम्मान किया। जिला स्तरीय नेट बाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विद्यालय की बालिकाओं का भामाशाह रोहलन ने ट्रेकसूट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र भाटी ने बालिकाओं के सर्वागीण विकास में खेल का महत्व बताते हुए खेल की निरंतर रखने की बात की। व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने भामाशाह को प्रेरित किया तथा खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी। शारिरिक शिक्षिका चम्पा ने बालिकाओं को खेल के लिए दिन-रात मेहनत करवाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन दौलतराम दूत ने किया। महात्मा गांधी विद्यालय के संस्थाप्रधान मनोजकुमार शर्मा, शंकरलाल आलड़िया व बालिका विद्यालय के स्टाफ हरिप्रसाद, बेगराम, प्रमोद न्योल, चम्पा, सुमन, ग्रामीण और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे।