युवाओं के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शमिल हुए प्रमुख लोग
युवाओं के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शमिल हुए प्रमुख लोग
लाडनूं। स्थानीय बोथरा गेस्ट हाउस में युवाओं द्वारा होली स्नेह मिलन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र ढाका की अध्यक्षता एवं सीआई भजनलाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में लोक गायक मुकुल आकाश सहित होली रसिकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिन्हें श्रोताओं ने सराहा। प्रारम्भ में प्रवीण बरडिया एवं शांतनु कासलीवाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडींट, जिला मंत्री जगदीश पारीक, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता वर्मा, युवक परिषद के मंत्री राजकुमार चैरड़िया, तेरापंथी सभा के मंत्री महेंद्र बाफना, राकेश कोचर, चंद्रेश गोलछा, पार्षद अनिल सिंघी, नवीन सोनी, महावीर बीरड़ा, कुलदीप राजावत, सुमित मोदी, मोहित मोदी, गजेंद्र गौड़ व गोपाल भामू आदि उपस्थित रहे।