लाडनूं के फिरवासी के व्याख्याता चन्द्राराम मेहरा को मिलेगा प्रदेश स्तरीय ‘शिक्षक गौरव सम्मान 2025’
शिक्षक दिवस 5 सितंबर को होंगे जयपुर में सम्मानित
लाडनूं (kalamkala.in)। मीठड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता चन्द्राराम मेहरा द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षण क्षेत्र एवं शैक्षणेत्तर विकास के साथ समाज सेवा में प्रदत्त उत्कृष्ट योगदान के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उनको राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें मानव जन जागृति संस्थान जयपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि शिक्षा जगत व समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले चयनित शिक्षकों का सम्मान हरवर्ष इस संस्था द्वारा शिक्षक दिवस पर किया जाता है। इस वर्ष फिरवासी (लाडनूं) निवासी शिक्षक चन्द्राराम मेहरा का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। उन्होंने मेहरा के चयन को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव बताया। अध्यक्ष कांदेला ने कहा कि शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिये भी प्रेरणा का कार्य करेंगे।






