लाडनूं शहर के 72 खसराओं के पट्टे जारी करवाने की मांग
लाडनूं शहर के 72 खसराओं के पट्टे जारी करवाने की मांग
लाडनूं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अपनी आवासीय भूमि के पट्टे बनवाने वालों के समक्ष अनेक परेशानियां सामने आ रही है। शहर के मूल ख्सरा नं. 941 की भूमि में बने पुराने मकानों के पट्टे तो काफफी समय से स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत बनाए जाते रहे हैं और अब भी बनाए जा रहे हैं, लेकिन इस खसरा के आसपास के खसराओं की आबादी और कृषि भूमियों पर बसे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में अनेक पार्षदों ने नगर पालिका के ईओ को पत्र देकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत सेक्शन 69-ए के तहत पट्टे जारी करवाने की मांग की है। पार्षद सुमन देवी खींची, ओमसिंह मोहिल, यास्मीन खान, नौशाद अली, यशपाल आर्य, श्यामसुन्दर गुर्जर आदि ने अपने पत्र में बताया है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में शहर की केवल पुरानी आबादी खसरा नं. 941 की भूमि के लिए ही पट्टे बनाए जा रहे है। अन्य खसरों के लिए पट्टे नहीं बनाए जा रहे हैं। इसलिए आबादी क्षेत्र में आने वाले समस्त खसराओं की भूमियों के पट्टे बनाए जाकर जारी करवाए जाएं। उन्होंने प्रस्तावित कुल 72 खसराओं की भूमि के पट्टे भी जारी करने की मांग की है।