लाडनूं के डाढाली करणी माता मंदिर की विशाल ‘चौदस की फेरी’ थिरकते भक्तों ने की पूरी

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां हाईवे डीडवाना रोड पर स्थित डाढाली करणी माता मंदिर में गत 6 सितंबर शनिवार को परंपरागत ‘चौदस की फेरी’ का भव्य आयोजन किया गया। यह फेरी प्रत्येक चांदनी चवदस (चतुर्वेदी) को विशाल परिक्रमा के रूप में लगाई जाती है। इसकी एक फेरी लगभग 800 मीटर की होती है, और इस अवसर पर कुल 11 फेरियां लगाई गईं। श्री डाढ़ाली करणी माता सेवा समिति मंगलपुरा (लाडनूं) के तत्वावधान में हुई इस फेरी के आयोजन में डीजे के साथ नाचते-गाते भक्तों ने परिक्रमा पूरी की। इस फेरी में लाडनूं और मंगलपुरा के सैकड़ों करणी भक्त महिला-पुरुषों, बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी परिक्रमा के दौरान डीजे साथ रहा। इस धार्मिक फेरी में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। डाढाली करणी माता मंदिर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि चौदस की फेरी सच्चे मन से लगाने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शनिवार को फेरी के समापन पर भक्तों को प्रसाद में केले वितरित किए गए। साथ ही फेरी लगाने वाले जात्रियों को पानी, जूस और ठंडे फल-फ्रूट आदि से सेवा प्रदान की गई। इस धार्मिक आयोजन में पंडित बाबूलाल जांगिड, बालचंद सांखला, पवन जांगिड, नवीन भाटी, इंद्रजीत टाक, बबलू सांखला, बबलू सैनी, विनय भाटी, मनीष भाटी, विशाल भाटी, कान दान चारण, भंवर दान चारण, अनुज टाक, मुकेश माली, भेरूं दान चरण, रमेश प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, मंजू सिंह राठौड़, रोहित प्रजापत, प्रेम लक्की जांगिड़ आदि का विशेष सहयोग रहा।






