लाडनूं में नगर पालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर का जिला प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किये आवासीय पट्टे और प्रधानमंत्री आवास की राशि के चैक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में नगर पालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर का जिला प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया निरीक्षण,

लाभार्थियों को वितरित किये आवासीय पट्टे और प्रधानमंत्री आवास की राशि के चैक

लाडनूं (kalamkala.in)। जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी अपने दो दिवसीय डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे के तहत मंगलवार को लाडनूं पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका मंडल लाडनूं के कार्यालय में चल रहे शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और विभागवार! स्टॉल का अवलोकन कर शिविर में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि इन ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों का उद्देश्य आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही हैं। इन शिविरों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, ब्लैक स्पॉट समाप्त करने, सड़कों, नालियों व सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने, पार्कों व चौराहों के सौंदर्यकरण सहित अनेक जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।

चैक व पट्टे वितरित किए

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आदि के अधिकारियों से उनके विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग, रसद विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम से शिविर में किये गए कार्यों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिविर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की किश्त के चैक और आवासीय पट्टे भी वितरित किये।

जनसुनवाई कर दिए आवश्यक निर्देश

इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं की सुनवाई भी की और सम्बंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पानी की सप्लाई को सही रखने और राइजिंग लाइन में किए गए अवैध कनेक्शनों को तत्काल हटाने और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जलदाय विभाग द्वारा तोड़ी जाने वाली सड़कों को ऐसे ही छोड़ देने पर उन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए। जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने रुडीप अधिकारियों से सिवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई समस्त सड़कों को तत्काल ठीक करवाने और सीवरेज कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। विद्युत निगम के अभियंताओं को दीपावली तक कहीं भी बिजली की समस्या नहीं रहने देने, वोल्टेज में सुधार लाने, सभी जगह रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर पालिका को भी कहीं कोई रोडलाईट खराब नहीं रहने देने और सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं से समस्त टूटी सड़कें सही करवाने, पेचवर्क पूर्ण करवाने आदि के लिए निर्देश दिए।

ये सब रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध देव पांडेय, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी, भाजपा नेता करणी सिंह लाडनूं, रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, पार्षद राजेश भोजक, मोहनसिंह चौहान, इदरीश खां, लूणकरण शर्मा, ओमसिंह मोहिल, बच्छराज नागपुरिया, इस्लाम सिलावट, नौशाद अली सिसोदिया, मनसब खां एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर पालिका के विधि सलाहकार गोविन्द सिंह कसूम्बी, प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पारीक, लेखाकार राजेन्द्र सिंह पंवार आदि एवं सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीडवाना में भी करेंगे शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण

जिला प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बुधवार को भी जिले के दौरे पर रहेंगे। बुधवार को प्रभारी मंत्री चौधरी डीडवाना में नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण करेंगे‌ एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत