बैडमिंटन प्रतियोगिता में डा. लिपि जैन विजेता रही,
स्टाफ ने लिया खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान में स्टाफ सदस्यों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं में वाॅलीबाॅल व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सभी स्टाफ सदस्यों की खेलों में रूचि बढाने एवं उनके स्वास्थ्य को दुरूस्त बनाने के लिए किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन मैच में डॉ. लिपि जैन विजेता रहीं और प्रगति चैरड़िया उपविजेता रहीं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम द्वितीय ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालयकर्मी विनीत सुराणा, दीपाराम खोजा, पंकज भटनागर, डा. सत्यनारायण भारद्वाज, डा. अमिता जैन, डा. आभासिंह, श्वेता खटेड़, प्रमोद ओला, देशना चारण, विनोद कस्वा, ओमप्रकाश सारण, सब्यसांची सारंगी, घासीलाल शर्मा, राहुल दाधीच, अभिषेक शर्मा, तिल कुमार, अमीलाल चाहर आदि ने खेलों में हिस्सा लिया।
